वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द यह टॉपिक उन सभी एग्जाम के लिए उपयोगी है जिसमे हिन्दी सब्जेक्ट को सिलेब्स में दिया गया हो
वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द को हमने सारे पुराने प्रश्नो में आये हुए प्रश्नो को ही शामिल किया है
छिन्द्रान्वेषक – दुसरो की त्रुटिया खोजने वाला
आगत पतिका – जिसका पति परदेश से लौटा हो
ऐंद्रिय – इंद्रियों से संम्बन्धित है वह
मुमुर्षा – मरने की इच्छा
किवंदती – जो बात परम्परा से प्रचलित हो
संदेह रहित – जिसकी दक्षता असंदिग्ध हो
क्षितिज – जहाँ धरती और आकाश मिलते दिखाई पड़ते
धनद – जो धन देता है
वैयाकरण – जो व्याकरण जानता है
अगोचर – जो इंद्रियों से प्राप्त नही किया जा सके
अपरिग्रह – आवश्यकता से अधिक धनसम्पत्ति एकत्र ना करना
टॉप वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
परिछिन्द्रान्वेषी – दुसरो के दोष ढूढने वाला
ईशान – उत्तर पूर्व की दिशा
आग्नेय – दक्षिण पूर्व की दिशा
नैऋत्य – दक्षिण पश्चिम की दिशा
वायव्य – उत्तर पश्चिम की दिशा
अवांगमनसागोचर – जहाँ मन, वाणी और इंद्रियां नही पहुंच सके
परिक्षित – जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो
समदर्शी – जो सबके साथ समान व्यवहार करें
क्षणभंगुर – थोड़ी देर में नष्ट हो जाने वाला
अनावृष्टि – बरसात बिल्कुल न होना
युधिष्ठिर – जो युद्ध मे स्थिर रहता है
वाचाल – जो बहुत बोलता हो
अग्रज – जिसका जन्म पहले हुआ हो
बार बार प्रश्नों में आने वाले वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
प्रत्युत्पन्नमति – जिसकी मति झट से सोचने वाली हो
मुमुक्षु – मोक्ष की इच्छा रखने वाला
कृतघ्न – उपकार को न मानने वाला
आजानुबाहु – जिसके हाथ घुटने तक लम्बे हो
ऊसर – वह भूमि जिसमे लवणता के कारण कुछ भी नही उगता
पूर्णकाम – जिसकी सारी इच्छाएं तृप्त हो गयी हो
कूपमंडूक – जो अपने सीमित क्षेत्र या ज्ञान से बाहर न जाता हो
अतींद्रिय – जो ज्ञानेंद्रियों की पहुंच के बाहर हो
प्रागैतिहासिक – ज्ञात इतिहास से पूर्व का समय
पाथेय – रास्ते मे खाने के लिए भोजन आदि
कृतकार्य – जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो
लोमहर्षक – ऐसा भीषण दृश्य जिससे रोएँ खड़े हो जायें
दावाग्नि – वह आग जो जगंल मे लगती हो
होनहार – जो पहले न हुआ हो
अजातशत्रु – शत्रु को जीतने वाला
जिज्ञासा – जानने की इच्छा
जिघांसा – मार डालने की इच्छा
जिगिषा – जीतने की या वशीभूत करने की इच्छा
परिव्राजक – घूमने फिरने वाला साधु
अवहिंत्था – मानसिक भाव छिपाना
कृतज्ञ – जो किये गए उपकार मानता
उन्मूलन – जड़ से नष्ट करने की क्रिया
गुडाकेश – निद्रा को जीत लेने वाला
अजेय – जिसको न जीता जा सके
अंचित्य – जिसका चिंतन न किया जा सके
अंतरिक्ष – धरती और स्वर्ग (आकाश) के बीच का स्थान
अनिश्चित – जिसके बारे में कोई निश्चय न हो
अच्युत – जो अपने स्थान / स्थिति से अलग न किया जा सके
अटल – जो अपनी बात से टले नही
अतिशयोक्ति – किसी बात को अत्यधिक बढ़ाकर कहना
अद्वितीय – जिसके बराबर दूसरा न हो
अनिवार्य – जिसका निवारण न किया जा सके / जिसे करना आवश्यक हो
अनाहूत – जिसे बुलाया न गया हो
अनुगृहीत – जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त हो
अनुगामी – पीछे पीछे चलने वाला
अंतर्यामी – जो सबके मन की बात जानता हो
100 वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
अज्ञ / अज्ञानी – जो कुछ नही जानता हो
अपव्ययी – जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता हो
अभियोगी – जो किसी पर अभियोग लगाए
अभूतपूर्व – जो पहले ना हुआ हो
अल्पज्ञ – जो कम जानता हो
अवैध – जो विधि / कानून के विरुद्ध हो
अविवेकी – जो भला बुरा / सोच समझकर काम न करता हो
अप्रवासी – जो विदेश मे रहता हो
आसन्नमृत्यु – जो मृत्यु के समीप हो
अवश्यभावी – जो कार्य अवश्य होने वाला हो
अशोक्य – जो शोक करने योग्य नही हो
आक्रांत – वह जिस पर हमला किया गया हो
आक्रांता – जिसने हमला किया हो
उपत्यका – पर्वत के नीचे तलहटी की भूमि
उरग – जो छाती के बल चलता हो (सांप आदि)
उऋण – जिसने अपने ऋण पूरा चुका दिया हो
क्रीत – जिसे खरीद / मोल लिया गया हो
घसियारा – घास खोदकर जीवन निर्वाह करने वाला
दुर्ज्ञेय – जिसे कठिनाई से जाना जा सके
दुर्बोध – जो कठिनाई से समझ आता हो
दुराग्रह – अनुचित बात के लिए आग्रह करना
दुर्गम – वह मार्ग जो चलने मे कठिनाई पैदा करे
ध्येय – ध्यान करने योग्य अथवा लक्ष्य
निरामिष – जो मांस न खाता हो
निर्मम – जो ममत्व से रहित हो
प्रदोष / पूर्वरात्र – संध्या एवं रात्रि के बीच का समय
वज्राघात – बहुत ही कठोर ओर बड़ा घात
सर्वलब्ध – सब कुछ पाने वाला
सुग्रीव – जिसकी ग्रीवा सुंदर हो
सनातन / नित्य / शाश्वत – जो सदा रहने वाला
अधिपत्र – वह काम जिसके द्वारा किसी को कोई काम करने का अधिकार या आज्ञा दी गयी हो
- किसी का माल जब्त करने या पकड़ने के लिए न्यायालय की लिखित आज्ञा -( वारंट)
आयतन – किसी पात्र के अंदर का वह खाली स्थान जिसमे कोई चीज समा सके
आव्रजन – अपना स्थान छोड़कर अन्यत्र जाना
आस्वादन – पदार्थ को चखकर स्वाद का ज्ञान
दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपके निम्न प्रश्न लेने का प्रयास किया गया
वाक्यांश के लिए एक शब्द
वाक्यांश
वाक्यांशों
वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए
20 वाक्यांश के लिए एक शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द pdf
वाक्यांशों के लिए एक शब्द
वाक्यांश किसे कहते हैं
मुहावरे और वाक्यांश
ऐसा लघु वाक्यांश जिसके प्रयोग से भाषा में सौंदर्य उत्पन्न होता है क्या कहलाता है
वाक्यांश के लिए शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द 10
50 वाक्यांश के लिए एक शब्द
निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए
10 वाक्यांश के लिए एक शब्द
निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए
वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए
वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए
वाक्यांश के लिए एक शब्द class 8
संविधान के अनुच्छेद 1 में हमारे देश के नाम के लिए किस वाक्यांश का उपयोग किया गया है
वाक्यांशों के लिए शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द mcq
वाचाल शब्द के लिए वाक्यांश होगा
वचन शब्द के लिए वाक्यांश होगा
वाक्यांश के लिए एक शब्द इन हिंदी pdf
वाक्यांश के लिए शब्द for class 4
संविधान के अनुच्छेद 1 में हमारे देश के नाम के लिए किस वाक्यांश का उपयोग किया गया है?
वाक्यांश के लिए एक शब्द class 5
अपनी गलती स्वीकार करने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द
1000 वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
मुहावरे और वाक्यांश meaning in hindi
वाक्यांश के लिए एक शब्द class 4
वाक्यांश के उदाहरण
वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द class 6
“किसी के पीछे चलना “”वाक्यांश लिए सार्थक शब्द लिखिए i”
वाक्यांश के लिए सार्थक
मन को अच्छा लगने वाला वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखो
मुहावरे और वाक्यांश in hindi
वाक्यांश के लिए एक शब्द pdf download
नीचे लिखा हुआ वाक्यांश के लिए एक शब्द
वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द इन हिंदी
वाक्यांश बोधक शब्द
संविधान के अनुच्छेद 1 में हमारे देश के नाम के लिए किस वाक्यांश का उपयोग किया गया
अपराध बोध से होने वाली ग्लानि’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए –
इनमें से कौन सा वाक्यांश राजस्थान पर्यटन के लोगो में दिखाई देता है
16. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए-
वाक्यांश के लिए
20 वाक्यांश के लिए एक शब्द?
‘वीर पुत्र को जन्म देने वाली माता’ वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा?
वाक्यांश के लिए शब्द for class 5
वाक्यांश के लिए एक शब्द quiz
कम खर्च करने वाला वाक्यांश
जिसके समान कोई न हो वाक्यांश के लिए एक शब्द
जो बहुत बोलता हो वाक्यांश के लिए एक शब्द
महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक

मित्रो हमारी इस वेबसाइट को निरंतर रूप से अपडेट किया जा रहा है इसलिए बाकी सब्जेक्ट के नोट्स भी जल्द ही अपलोड हो रहे है
ये वाक्यांश के लिए एक शब्द टॉपिक राजस्थान के उन सभी एग्जाम के लिए उपयोगी है जिसमे सिलेबस मे हिंदी पाठ्यक्रम दिया हुआ है
ये एग्जाम rpsc एवं अन्य भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है