
संविधान सभा की अंतिम बैठक – 24 जनवरी 1950-
संविधान सभा की अन्य प्रमुख तिथियाँ –
22 जुलाई 1947-
- राष्ट्रीय ध्वज को मान्यता दी गई।
13 मई 1959 –
- राष्ट्रमंडल की सदस्यता को मान्यता दी गई।
24 जनवरी 1950-
- राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत को मान्यता दी गई।
- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया
- इसी दिन 284 सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये।
- यह संविधान सभा को अन्तिम बैठक थी तथा उसी बैठक में संविधान सभा ने स्वयं को भंग कर दिया लेकिन ये विद्यायिका के रूप में कार्य करती (1952 तक )
प्रारूप समिति ने लगभग 60 देशों के संविधानों का अध्ययन किया तथा उससे भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार किया तथा इस प्रारूप को संविधान सभा के समक्ष रखा जिसे संविधान सभा ने तीन पठन में पारित किया
- प्रथम पठन – 4 नवम्बर 1948 से 9 नवम्बर 1948
- द्वितीय पठन – 15 नवम्बर 1948 से 17 oct 1949 (11 महिने)
- तृतीय पठन – 14 नवम्बर 1949 से 26 नवम्बर 1949