संविधान मूल अधिकार MCQ / TEST / QUIZ / RAJEXAMINFO

rajexaminfo.com
1 Min Read

भारत का संविधान हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है, जिसमें हर नागरिक के अधिकार और कर्तव्यों को परिभाषित किया गया है। संविधान में मूल अधिकार (Fundamental Rights) प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वतंत्रता और गरिमा की रक्षा के लिए आवश्यक हैं। इन अधिकारों का अध्ययन न केवल शैक्षणिक और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हर नागरिक को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाता है।

हमने आपके लिए संविधान के मूल अधिकारों पर आधारित MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) तैयार किए हैं, जो आपकी समझ को परखने और इसे और अधिक गहराई तक ले जाने में मदद करेंगे। ये टेस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, राज्य स्तरीय परीक्षाओं, बैंकिंग और अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उपयोगी हैं।

इस टेस्ट सीरीज़ में आपको मिलेगा:

  1. मूल अधिकारों की विभिन्न धाराओं से जुड़े सवाल।
  2. परीक्षा के स्तर के अनुरूप प्रश्न।
  3. व्याख्या सहित उत्तर ताकि आपकी तैयारी और मजबूत हो सके।

तो आज ही अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाएं और इन MCQs के माध्यम से अपने ज्ञान को परखें

संविधान मूल अधिकार MCQ

मूल अधिकार MCQ

1 / 34

निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नही है ?  (SSC)

2 / 34

निम्नलिखित मूल अधिकारों के संबंध में सत्य कथन है ?  (SSC)

3 / 34

विभिन्न प्रकार के याचिका जारी करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त निम्नाकिंत में से किस न्यायालय को प्राप्त है ?  (SSC)

4 / 34

निम्नलिखित में से किस याचिका द्वारा किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी की जाती है  (SSC)

5 / 34

एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमे कार्यपालिका को कहा जाता है कि वह यह कार्य करे जो उसे प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था यह याचिका कहलाती है ?  (SSC)

6 / 34

बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका -  (SSC)

7 / 34

निम्नलिखित में से किस मूलाधिकार को भीमराव अंबेडकर ने संविधान की आत्मा की संज्ञा दी ?  (SSC)

8 / 34

सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से हटाकर किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है ?  (SSC)

9 / 34

भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थानों के स्थापित तथा संचालन करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?  (SSC)

10 / 34

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 27 में उल्लेखित ………….. (SSC)

11 / 34

किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है ?  (SSC)

12 / 34

संविधान के अनुच्छेद 26 में धार्मिक कार्यो के प्रबंध की स्वतंत्रता पर क्या क्या प्रतिबंध लगाया गया है ? (SSC)

1 लोक स्वास्थ्य      2 राष्ट्रीय सुरक्षा        3 शिक्षा

4 सदाचार            5 धर्मनिरपेक्षता

सही कूट का चयन कीजिए

13 / 34

14 वर्ष के कम आयु के बच्चे पटाखे बनाने वाले कारखाने में काम करते है इन कारखानों में बच्चो को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है  (SSC)

14 / 34

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत बंधुआ मजदूरी को प्रतिबंधित किया गया है ?  (SSC)

15 / 34

भारतीय संविधान कोई अपराध किए जाने के लिए किसी सामान्य व्यक्ति को जिसे सामान्य विधि के अंतर्गत गिफ्तार किया गया हो निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार प्रदान करता है ?  (SSC)

16 / 34

6वर्ष से आयु से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार -  (SSC)

17 / 34

भारतीय संविधान में प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का मूल अधिकार किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?  (SSC)

18 / 34

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध संरक्षण प्रदान करता है ?  (SSC)

19 / 34

निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दण्डित नही किया जाएगा ?  (SSC)

20 / 34

स्वतंत्रता के मूल अधिकार में संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत कितने प्रकार की स्वतन्त्रताएं शामिल है ?  (SSC)

21 / 34

भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नही करता है किंतु यह आजादी अन्तर्निहित है ?  (SSC)

22 / 34

संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न, पदम् विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किये जाते है ?  (SSC)

23 / 34

भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है ?  (SSC)

24 / 34

भारतीय संविधान के अनुसार अनुच्छेद 16 के बारे में सत्य कथन है ?  (SSC)

25 / 34

निम्नलिखित में से अनुच्छेद 15 का संबंध किससे है ?  (SSC)

26 / 34

किस अनुच्छेद में कानून का समान संरक्षण का प्रावधान है ?  (SSC)

27 / 34

भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद विधि को परिभाषित करता है ?  (SSC)

28 / 34

भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में राज्य की परिभाषा का वर्णन मिलता है ?  (SSC)

29 / 34

भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद समानता के अधिकारों से संबंधित है ?  (SSC)

30 / 34

भारतीय संविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है ?  (SSC)

31 / 34

वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?  (SSC)

32 / 34

प्रारम्भ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे ?  (SSC)

33 / 34

 मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश मे संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?  (SSC)

34 / 34

भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?  (SSC)

Your score is

The average score is 79%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *