संविधान की प्रस्तावना MCQ / TEST / QUIZ – RAJ EXAM INFO

rajexaminfo.com
1 Min Read

स्वागत है! 🌟
भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble) हमारे संविधान का आधार और मूलभूत दर्शन है। यह न केवल हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को स्पष्ट करती है, बल्कि देश के नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त बनाती है।

इस टेस्ट क्विज़ में आपको संविधान की प्रस्तावना से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का सामना करना होगा। ये सवाल आपकी जानकारी को परखने और उसे मजबूत बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। तो तैयार हो जाइए और अपने ज्ञान का परीक्षण कीजिए!

🔑 विशेषताएँ:

  • मज़ेदार और शिक्षाप्रद सवाल।
  • संविधान की प्रस्तावना को बेहतर तरीके से समझने का अवसर।
  • अपनी तैयारी को परखने का आदर्श साधन।

अब देर किस बात की? आइए, संविधान की प्रस्तावना के इस ज्ञान यात्रा को शुरू करें! 🚀

संविधान की प्रस्तावना MCQ

संविधान की प्रस्तावना MCQ

1 / 19

प्रस्तावना के बारे असत्य कथन है ?  (SSC)

2 / 19

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णीत न्याय को किस रूप में स्वीकार गया है ?   (SSC)

3 / 19

लोकतंत्र के अधीन अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था किस देश की विशेषता है ?  (SSC)

4 / 19

भारतीय संविधान में किस प्रकार के लोकतंत्र को स्वीकारा गया है ?  (SSC)

5 / 19

भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर किस क्रांति का प्रभाव नही झलकता है ?  (SSC)

6 / 19

संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त शब्द सेक्युलर का अर्थ है -  (SSC)

7 / 19

समाजवाद का अर्थ है ?  (SSC)

8 / 19

भारत संप्रभु देश कब बना ?  (SSC)

9 / 19

निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए ?  (SSC)

10 / 19

निम्न में किस तिथि को भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया था ?   (SSC)

11 / 19

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नही है ?  (SSC)

12 / 19

निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से है जिनका समावेशन 42वे संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था ?  (SSC)

13 / 19

गणतंत्र होता है -   (SSC)

14 / 19

‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है’ इसका मतलब है कि भारतीय राज्य -   (SSC)

15 / 19

भारत है एक -      (SSC)

16 / 19

भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?  (SSC)

17 / 19

भारत मे जनप्रिय सम्प्रभुता है क्योंकि भारत के संविधान की प्रस्तावना शुरू होती है इन शब्दों से   (SSC)

18 / 19

संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था ?  (SSC)

19 / 19

भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की आख्या प्रदान की गई है ? (SSC)

Your score is

The average score is 73%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *