रुधिर परिसंचरण तंत्र MCQ / TEST

rajexaminfo.com
1 Min Read
रुधिर परिसंचरण तंत्र MCQ

रुधिर परिसंचरण तंत्र पर आधारित MCQ क्विज़

मानव शरीर का रुधिर परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रणाली है, जो हृदय (Heart), रक्त (Blood) और रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) से मिलकर बनी होती है। यह तंत्र शरीर के प्रत्येक अंग तक ऑक्सीजन, पोषक तत्व और हार्मोन पहुँचाने के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, UPSC, RAS, SSC, या अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह टॉपिक आपके लिए अत्यंत आवश्यक है।

इस MCQ क्विज़ के माध्यम से आप न सिर्फ अपने ज्ञान को परख पाएंगे, बल्कि महत्वपूर्ण तथ्यों को याद रखने में भी सहायता मिलेगी। हर प्रश्न के साथ आपके कॉन्सेप्ट क्लियर करने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

🧠 तैयार हो जाइए, ज्ञान की परीक्षा के लिए — और खुद को परखिए इन रोचक प्रश्नों के ज़रिए!

0%
10

रुधिर परिसंचरण तंत्र MCQ

1 / 10

शरीर की विशालतम धमनी है ? (SSC EXAM)

2 / 10

लब डब ध्वनि किसकी क्रिया के कारण उत्पन्न होती है ? (SSC EXAM)

3 / 10

रक्त चाप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ? (SSC EXAM)

4 / 10

मनुष्य के शरीर मे हृदय को एक बार धड़कनें के लिए कितना समय लगता है ? (SSC EXAM)

5 / 10

मनुष्यों की सामान्य स्पंदन दर (प्लस रेट) क्या है ? (SSC EXAM)

6 / 10

पेसमेकर का संबंध किससे है ? (SSC EXAM)

7 / 10

मानव शरीर मे हृदय का कार्य है - (SSC EXAM)

8 / 10

मानव हृदय कितने चेम्बर्स का बना होता है ? (SSC EXAM)

9 / 10

निम्न में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त दाब कहते है ? (SSC EXAM)

10 / 10

सामान्य मनुष्य का रक्तदाब 120/80 mmHg होता है ये संख्याये रक्तदाब को दर्शाती है (SSC EXAM)

Your score is

The average score is 66%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *