राजस्थान नगरपालिका (सामग्री का क्रय और संविदा) नियम, 1974 MCQ

rajexaminfo.com
1 Min Read
राजस्थान नगरपालिका (सामग्री का क्रय और संविदा) नियम, 1974

नगरपालिका प्रशासन में सामग्री की खरीद एवं संविदा प्रक्रिया की पूरी जानकारी अब एक MCQ टेस्ट के रूप में! “राजस्थान नगरपालिका (सामग्री का क्रय और संविदा) नियम, 1974” पर आधारित यह टेस्ट आपको इस महत्वपूर्ण विषय पर गहरी समझ प्रदान करेगा।

🔹 टेस्ट की विशेषताएँ:
क्रय प्रक्रिया एवं संविदा प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
नियमों और प्रक्रियाओं की स्पष्ट जानकारी
सरकारी परीक्षाओं व प्रशासनिक क्षेत्र में उपयोगी
स्व-मूल्यांकन और परीक्षा तैयारी के लिए आदर्श

यदि आप राजस्थान नगरपालिका के वित्तीय और संविदात्मक कार्यों को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं या शासकीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह टेस्ट आपके लिए बेहद लाभकारी होगा। अभी प्रयास करें और अपने ज्ञान को मजबूत बनाएं! 📚✅

राजस्थान नगरपालिका (सामग्री का क्रय और संविदा) नियम, 1974 MCQ

ध्यान रहे यहाँ आप अपना नाम ओर व्हाट्सप्प नंबर ही दे जिससे हम आपको एजुकेशन ग्रुप मे जोड़ सके

1 / 24

कथन 1 - क्रय अधिकारी या माँगकर्ता अधिकारी से कार्यपालिक अधिकारी अभिप्रेत है 

कथन 2 - राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 दिनांक 16/02/75 से प्रभावी हुआ ? 

2 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 में बोर्ड के अंतर्गत क्या आता है ? 

3 / 24

अनुमानों का अनुमोदन तथा बिलो का परीक्षण निर्माण कार्य की अवस्था मे अधिशासी अभियंता द्वारा कितनी राशि तक किया जाएगा ? 

4 / 24

असफल निविदा दाताओं के अग्रिम रकम का भुगतान निविदाओं के अंतिम निपटारे के कितने दिन के भीतर किया जाएगा ? 

5 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 के अनुसार 25 लाख तक कि लागत का कार्य कितनी अवधि में पूरा किया जाएगा ?

6 / 24

यदि नगरपालिका बोर्ड के मामले में पिछले वर्ष के वास्तविक आय और व्यय कोई भी समय राशि 20 प्रतिशत से अधिक हो तो किसकी स्वीकृति या पूर्व अनुमोदन अनिवार्य है ? 

7 / 24

नगर परिषद के मामले में 01 लाख तक के व्यय के लिए किसकी प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति आवश्यक है ? 

8 / 24

नगरपालिका बोर्ड के मामले में 30 लाख तक के व्यय के लिए किसकी प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति अनिवार्य है ?

9 / 24

नगर निगम के मामले में 200 लाख (2 करोड़) तक के व्यय के लिए किसकी प्रशासनिक व वितिय स्वीकृति आवश्यक है ? 

10 / 24

20 हजार से अधिक ओर 10 लाख तक कि निविदाएं आमंत्रित करने वाले नोटिस किस समाचार पत्र में प्रकाशित किए जाएंगे ?  

11 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 के अनुसार किसी आपातकालीन लोक निर्माण में निविदाएं आमंत्रित करनें हेतु समय सीमा को किसकी पूर्व स्वीकृति से कम किया का सकता है ? 

12 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 के अनुसार लोक निर्माण कार्यो की 50 लाख तक कि निविदा आमंत्रित करने हेतु समय सीमा कितनी है ?

13 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 के अनुसार 10 लाख तक कि निविदा हेतु कितना प्रभार देना पड़ेगा ? 

14 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 के नियम 8 अनुसार मामलो पर पर्याप्त नियंत्रण व नमूनों के अनुरूप प्रदाय सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के संबंध में असत्य कथन कौनसा है ?

15 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 में व्यक्तियों व फर्मो को भ्रष्ट आचरण व अनाचार पर कालीसूची में डालने का अधिकार किसको है ? 

16 / 24

खुली निविदा कितने अनुमानित मूल्य पर ही अंगीकृत की जाएगी ?

17 / 24

सीमित निविदा के आवेदन हेतु कितनी राशि की प्रतिभूति पहले जमा कराना अनिवार्य है ? 

18 / 24

किन मामलो में निविदा आमंत्रित करना आवश्यक नही है ? 

19 / 24

निविदा प्राप्त करने की प्रक्रिया कौनसे नियम में विहित है ? 

20 / 24

खुली निविदा से आप क्या समझते है ? 

21 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 के अनुसार सामान क्रय की निविदाओ में 100 लाख (1 करोड़) से अधिक के सामान क्रय के लिए निविदा आमंत्रित करने के लिए क्या समय सीमा है ? 

22 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 कितनी राशि के खर्च या सामान क्रय के लिए, व्यय के लिए निविदा आमंत्रित नही की जाएगी ? 

23 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 में कार्यपालक अधिकारी से क्या तात्पर्य है ? 

24 / 24

राजस्थान अधिनियम (सामान क्रय ओर अनुबंध) नियम 1974 किस अधिनियम के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बनाए गए ? 

Your score is

The average score is 69%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *