राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 अध्याय 2 (नगरपालिकाओ का गठन ओर शासन) धारा 3 से 50 MCQ TEST

rajexaminfo.com
1 Min Read

राजस्थान में स्थानीय प्रशासन को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अध्याय 2 (धारा 3 से 50) में नगरपालिकाओं के गठन, संरचना और शासन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधान दिए गए हैं। इस अध्याय में नगरपालिकाओं की स्थापना, उनकी श्रेणियां, प्रशासनिक ढांचा, अधिकार, कर्तव्य और कार्यप्रणाली को विस्तार से परिभाषित किया गया है।

यह MCQ टेस्ट उन सभी के लिए एक शानदार अवसर है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या नगरपालिका प्रशासन की गहरी समझ प्राप्त करना चाहते हैं। इस टेस्ट के माध्यम से आप राजस्थान की नगरपालिकाओं की संरचना और उनके कार्यों से जुड़ी अपनी जानकारी को परख सकते हैं और मजबूत बना सकते हैं।

अब बिना देर किए टेस्ट शुरू करें और अपने ज्ञान को बढ़ाएं! 🚀

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 अध्याय 2 (नगरपालिकाओ का गठन ओर शासन) धारा 3 से 50 MCQ TEST

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 अध्याय 2 (नगरपालिकाओ का गठन ओर शासन) धारा 3 से 50 MCQ TEST

अगर आप नगरपालिका अधिनियम के टॉपिक वाइस टेस्ट देने चाहते है तो आप 7062409634 फोन नंबर पर आप 51 रु  गूगल पे या फोन पे करके आप स्क्रीनशॉट सेन्ड कर दो 51 रु मे करीब 400 + प्रश्न मिलेंगे जो टॉपिक के अनुसार होंगे अगर पैसे नहीं है तो हमने 300 प्रश्न सम्पूर्ण अध्याय के उपलोड कर दिए आप वो दे सकते है ध्यान रहे पेमेंट आपको एक ही बार करना जिसमे आपको सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का पूरा होगा  फ्री वाले प्रश्न इन 400 प्रश्न से अलग होंगे अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप कर दीजिए 

1 / 37

जिला निर्वाचन अधिकारी किसके नियंत्रण और निदेशन में अपनी अधिकारिता का प्रयोग करता है?

2 / 37

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 का अधिनियम संख्यांक है-

3 / 37

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 का विस्तार कहाँ तक है? 

4 / 37

कार्यभार सौपने के मामले में निम्नलिखित कथनों पर विचार करो?

(i) अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष न हो तो अन्य सदस्य को कार्यभार दिया जाएगा

(ii) सदस्य की दशा में अध्यक्ष को ओर उसकी अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष को कार्यभार दिया जाएगा।

(iii) आरक्षित वर्ग के अध्यक्ष व अन्य सदस्य का पद रिक्त होने पर आरक्षित वर्ग से नहीं भरा जाएगा

(iv) महिला की सीट रिक्त होने पर अन्य महिला से ही रिक्त पद भरा जाएगा 

कूट

5 / 37

मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कर्तव्यों के सम्बन्ध में असत्य कथन कौनसा है?

6 / 37

अध्यक्ष की अनुपस्थिति में नगरपालिका बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?

7 / 37

निम्नलिखित में से नगरपालिका के अध्यक्ष का कौन-सा कर्तव्य नहीं है?

8 / 37

मुख्य नगरपालिका कृत्य के सम्बन्ध में सत्य कथन कौन-सा है

(i) जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करना

(ii) गंदगी, कूड़ाकरकट मुत्रालयों को सफाई व अन्य हानिकारक पदार्थ हटाना/

(iii) मेलो और प्रदशर्नियों की व्यवस्था करना

(iv) बेघरों के लिए आश्रयों का प्रावधान

कूट:-

9 / 37

मुख्य नगरपालिका कार्य कौन-सा नहीं है?

10 / 37

नगरपालिका के किसी सदस्य को किस आधार पर हटाया जा सकता

11 / 37

निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए-

कथन A-कोई सदस्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा अनुप्रमाणित लिखित नोटिस अध्यक्ष को देकर त्यागपत्र दे सकेगा।

कथन B - त्यागपत्र नोटिस की तारीख से 15 दिन की समाप्ति के पश्चात् या अध्यक्ष द्वारा त्यागपत्र स्वीकार करने की तारीख को, जो भी पहले हो प्रभावी होगा।

12 / 37

यदि कोई भी निर्वाचित सदस्य के.......भीतर अगर शपथ लेने में विफल रहता है तो उसका पद रिक्त समझा जाएगा?

13 / 37

यदि किसी नगरपालिका के सदस्य को निर्वाचन के लिए निर्रहित (अयोग्य) घोषित किया जाता है तो कितने समय के लिए उसे अयोग्य घोषित किया जाता है? 

14 / 37

निम्नलिखित में से नगरपालिका अधिनियम में निर्वाचित याचिका प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में असत्य कथन कौनसा है?

(i) नामांकन अनुचित रूप से खारिज करने के आधार पर

(ii) नामांकन की अनुचित स्वीकृति के आधार पर 

(iii) निर्वाचन याचिका 03 माह के भीतर अधिकारिता रखने वाले जिला न्यायाधीश के समक्ष की

(iv) निर्वाचित उम्मीदवार निर्वाचन की तारीख को चुने जाने हेतु अर्हित नहीं था

कूट :-

15 / 37

निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए-

कथन A - जिला न्यायाधीश के आदेश से अपील उच्च न्यायालय में होते

कथन B - अपील 60 दिन की कालावधि के भीतर-भीतर प्रस्तुत की जाती है।

16 / 37

निर्वाचन सम्बन्धी मामलों का विचारण करने की अधिकारिता कौनसे न्यायालय की होती है

17 / 37

कोई उम्मीदवार अगर मिथ्या सूचना देता है या छुपाता है, तो कितनी सजा है?

18 / 37

किसी निर्वाचित सदस्य की मृत्यु पदत्याग या हटाए जाने से कोई आकस्मिक रिक्ति भरने के संबंध में क्या सहीं है? 

कथन A - SC/ST/OBC के लिए आरक्षित सीट की रिक्ति इसी वर्ग द्वारा भरी जाएगी।

कथन B - महिला आरक्षित सीट महिला द्वारा भरा जाना आवश्यक नहीं

19 / 37

निम्नलिखित में से सदस्यों के लिए साधारण निरर्हताएँ के सम्बन्ध में असत्य कथन बताइए-

20 / 37

कोई व्यक्ति नगरपालिका का सदस्य चुने जाने से कब निरहित समझ जाएगा ?

21 / 37

कुछ स्थानों पर निर्वाचन के लिए विशेष अर्हता के सम्बन्ध में असत्य कथन कौनसा है?

22 / 37

नगरपालिका के सदस्य के रूप में चुने जाने हेतु कौनसा व्यक्ति अर्हित (योग्य) होगा?

23 / 37

निर्वाचक नामावलियों की तैयारी करने, पुनरीक्षण या शुद्धि करने में कोई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यदि अपने कर्तव्य का भंग करता है, तो कितनी सजा है?

24 / 37

निम्नलिखित कथनों में सही कथन का चयन कीजिए-

(i) मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में कार्य करता है।

(ii) निर्वाचक नामावलियों की तैयारी, पुनरीक्षण और शुद्धि का कार्य जिला निर्वाचन

अधिकारी करता है।

(iii) मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभी निर्वाचनों के संचालन का पर्यवेक्षण करता है।

निम्नलिखित में से सही कथनों का चुनाव करो-

कूट

25 / 37

जो कोई ऐसी घोषणा करता है, जो मिथ्या है या उसे मिथ्या होने का ज्ञान या विश्वास है कितनी सजा से दण्डित किया

26 / 37

यानों, ध्वनि विस्तारकों आदि के उपयोग पर प्रतिबंध किस धारा में है?

27 / 37

राज्य निर्वाचन आयोग के कृत्यों का प्रत्यायोजन किसके द्वारा किया जा सकता है?

(i) उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा

(ii) राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा

(iii) जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 

(iv) मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा

28 / 37

नगरपालिका के लिए निर्वाचन कब करवाया जाएगा? 

(i) 5 वर्ष की समाप्ति के पूर्व 

(ii) विघटन की तारीख से 6 माह की समाप्ति के पूर्व

29 / 37

प्रत्येक वार्ड के लिए एक निर्वाचक नामावली होगी, कौनसी धारा में वर्णित है? 

30 / 37

निर्वाचक नामावली तैयार करने, सभी निर्वाचनों का संचालन अधीक्षण, निदेशन, नियंत्रण - में निहित होता है।

31 / 37

नगरपालिका में वार्डों का अवधारण राज्य सरकार द्वारा कैसे किया

32 / 37

नगरपालिका का शासन किसमें निहित होता

33 / 37

नगरपालिका की पदावधि के संबंध में "प्रथम बैठक" से क्या तात्पर्य है? 

34 / 37

नगरपालिका की संरचना के सम्बन्ध में असत्य कथन कौनसा 

35 / 37

नगरपालिका बोर्ड में नगरपालिका प्रशासन का ज्ञान रखने वाले कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं।

36 / 37

निम्नलिखित कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए-

(i) प्रत्येक संक्रमणशील क्षेत्र में एक नगरपालिका बोर्ड की स्थापना की

(ii) नगरपालिका बोर्ड का एक शाश्वत उत्तराधिकार होगा।

(iii) नगरपालिका बोर्ड की एक सामान्य मोहर होगी।

(iv) लघुत्तर नगरीय क्षेत्र में नगर निगम की स्थापना की जाएगी।

कूट

37 / 37

निम्नलिखित में से नगरपालिका के परिसीमन के संबंध में असत्य कथन कौनसा है? 

Your score is

The average score is 79%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *