राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 (अध्याय 12 – नगरपालिका शक्तियां ओर अपराध 200 से 297 धारा) MCQ TEST

rajexaminfo.com
1 Min Read
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 (अध्याय 12 - नगरपालिका शक्तियां ओर अपराध 200 से 297 धारा) MCQ TEST

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 का अध्याय 12 नगरपालिका की शक्तियों और अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों को परिभाषित करता है। इसमें धारा 200 से 297 तक विभिन्न नियम और प्रावधान शामिल हैं, जो नगर निकायों के अधिकारों, दायित्वों और नगर प्रशासन में उनकी भूमिका को स्पष्ट करते हैं।

यदि आप सरकारी परीक्षाओं, प्रशासनिक सेवाओं, नगर पालिका भर्ती या विधि से जुड़े विषयों की तैयारी कर रहे हैं, तो यह MCQ टेस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। यह टेस्ट न केवल आपकी जानकारी को परखेगा बल्कि आपको कानून की बारीकियों को समझने में भी मदद करेगा।

👉 तैयार हो जाइए और अपनी जानकारी को परखिए! 💡

नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें और देखें कि आप कितना जानते हैं!

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 अध्याय 12 MCQ

अगर आप नगरपालिका अधिनियम के टॉपिक वाइस टेस्ट देने चाहते है तो आप 7062409634 फोन नंबर पर आप 51 रु  गूगल पे या फोन पे करके आप स्क्रीनशॉट सेन्ड कर दो 51 रु मे करीब 400 + प्रश्न मिलेंगे जो टॉपिक के अनुसार होंगे अगर पैसे नहीं है तो हमने 300 प्रश्न सम्पूर्ण अध्याय के उपलोड कर दिए आप वो दे सकते है ध्यान रहे पेमेंट आपको एक ही बार करना जिसमे आपको सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का पूरा होगा फ्री वाले प्रश्न इन 400 प्रश्न से अलग होंगे अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प कर दीजिए

1 / 56

जो कोई व्यक्ति नगरपालिका अधिनियम के उपबंधों के उल्लंघन में किसी सार्वजनिक स्थान को गंदा करता है या किसी स्थान पर ठोस अपशिष्ठ जमा करता है या फैकता है कितने दंड से दंडित किया जाएगा?

2 / 56

नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 232 के अनुसार किसे प्रतिषिद्ध नहीं किया गया है? 

3 / 56

ठोस अपशिष्ट प्रबंध और हस्तन के संबंध में नगरपालिका द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता ? 

4 / 56

नगरपालिका द्वारा नगरपालिक क्षेत्र में मल वहन कार्यों का क्रियान्वयन और रख-रखाव किसी अभिकरण व अन्य को सौपने के लिए किसके अनुमोदन की आवश्यकता है? 

5 / 56

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नालियों का निरीक्षण किया जाता है? 

6 / 56

जो नगरपालिका की लिखित सम्मति के बिना नगरपालिका में निहित किसी मल नाली या नाली में से जाने वाली या बाहर निकलने वाली कोई नाली बनाता है या बनवाता है, दंडित किया जाएगा?

7 / 56

यदि किसी भवन या भूमि का स्वामी नगरपालिका की सहमति के बिना किसी मल नाली का निर्माण पुननिर्माण करे तो उसे कितना दंड दिया जा सकता है

8 / 56

यदि किसी प्राइवेट संस्थान का स्वामी या अधिभोगी ऐसे स्थान पर मूत्रालयों और तहारतो को अस्वच्छ व गंधहीन बनाए रखता है व नगरपालिका के आदेशों के अनुसार स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाता है तो उसे अधिकतम कितनी शास्ति से दंडित किया जा सकता है? 

9 / 56

नगरपालिक क्षेत्र में स्थित कारखानों, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में मूत्रालयों का निर्माण करने का निर्देश किसके द्वारा दिया जाएगा

10 / 56

यदि किसी बाजार, विद्यालय का नाट्यशाला में 20 से अधिक कर्मकार या श्रमिक है और उसका स्वामी या प्रबंधक उचित मूत्रालयों की व्यवस्था नहीं करता या रखरखाव नहीं करता है तो उसे कितना कारावास दिया जा सकता है? 

11 / 56

जो कोई व्यक्ति अपने भवन या भूमि में जल निकासी हेतु प्रभावी ढलान नहीं बनाता या फ्लश हेतु उचित फिटिंग नहीं करवाता है तो दोषसिद्धि पर न्यूनतम कितना दंड दिया जा सकेगा ?

12 / 56

राज्य नगरपालिका संघ का कौन-सा कार्य नहीं होगा?

13 / 56

मुख्य नगरपालिक अधिकारी या प्राधिकृत अधिकारी द्वारा नगरपालिका अधिनियम के किसी भी प्रयोजन हेतु किसी भी भूमि या भवन में प्रवेश के संबंध में असत्य कथन है?

14 / 56

यदि धारा-282 के अन्तर्गत कोई भी कार्य पडोस के लिए न्यूसेंसकारी हो या जीवन स्वास्थ्य या सम्पत्ति के लिए खतरनाक हो तो ऐसे कार्य करने वाले व्यक्ति को अधिकतम कितने जुर्माने से दंडित किया जाएगा?

15 / 56

जो कोई नगरपालिका की अनुज्ञा के बिना किसी स्थान पर जो कब्रिस्तान या श्मशान भूमि नहीं है, किसी शव को जलाता या दफनाता है, तो कितनी सजा दी जाएगी?

16 / 56

किसकी मंजूरी से नगरपालिका की सीमाओं के बाहर वधशालाएँ या पशुओं के शवों का निर्वर्तन करने का स्थान स्थापति करेगी?

17 / 56

यदि धारा-269 के अन्तर्गत किसी व्यक्ति की अनुज्ञप्ति को निलम्बित किया गया है तो वह अपील किस प्राधिकारी को करेगा?

18 / 56

किसकी रिपोर्ट के आधार पर नगरपालिका राज्य सरकार के अनुमोदन से किसी उपज विशेष की खेती या खाद का उपयोग या भूमि की सिंचाई जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने पर खेती खाद के उपयोग व सिंचाई का विनियमन या प्रतिषेध कर सकेगी?

1 निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ

2 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

3 मुख्य नगर पालिका अधिकारी

4 स्थानीय चिकित्सा अधिकारी

19 / 56

किस धारा में वर्णित है कि ठोस अपशिष्ट नगरपालिका की सपत्ति होंगे?

20 / 56

राज्य नगरपालिका संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी व्यक्ति का किस पद पर होना आवश्यक है?

21 / 56

यदि किसी मामले में जिसमें भूमि के संबंध में प्रतिकर का दावा किया गया है न्यायालय किस अधिनियम द्वारा विहित प्रक्रिया का इस प्रकार से प्रतिकर का अवधारण करने में अनुसरण करेगा?

22 / 56

जो कोई व्यक्ति नगरपालिका क्षेत्र में मृत पशुओं के शव को हटवाने के लिए बाध्य होते हुए चूक या उपेक्षा करेगा कितनी सजा से दंडित किया जाएगा?

23 / 56

नगरपालिका सीमा या उसके 01 किमी. की सीमा के भीतर यदि कोई कब्रिस्तान या श्मशान पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो जाता है तो इस तथ्य को कौन प्रमाणित नहीं करता है?

24 / 56

धारा 275 के अनुसार नगरपालिका कौन-से कार्यों के लिए उत्तरदायी होगी?

कथन 1- कब्रिस्तान और श्मशानों का निर्माण व रखरखाव 

कथन 2 - मृतक के निर्वर्तन के लिए स्थानों का अर्जन, रखरखाव बदलाव व नियमन 

कूट-

25 / 56

जो कोई किसी कार्य में या भवनों में व्यवसाय व निर्माण में उपयोग में लाई जाने वाली भट्टी से निकलने वाले धुएँ को नहीं खपाएगा न ही नष्ट करेगा उसे पश्चात्वर्ती दोषसिद्धि पर कितना दंड दिया जाएगा?

26 / 56

जो कोई सार्वजनिक मार्ग या स्थान पर मल- मूत्र विसर्जित करता है या माँस को बिना ढके ले जाता है या पशुओं या छकड़ों को इकट्ठा करता है या खुले यान में अपशिष्ट पदार्थ ले जाता है तो उसे अधिकतम कितने जुर्माने से दंडित किया जा सकता है?

27 / 56

जहां यह विश्वास करने का कारण हो कि किसी भवन या भूमि पर इस अधिनियम या उपविधियों के उल्लंघन में किसी नगरपालिका जल निकास संकर्मो या अन्य उपक्रम के संबंध में कोई कार्य निष्पादित किया गया है तो कौनसा अधिकारी ऐसे भवन का निरीक्षण नही कर सकेगा ? 

28 / 56

जो कोई नगरपालिका अधिनियम के किसी नियम, उपविधि या आदेश को उल्लंघन करता है जिसके उल्लंघन या विफलता के लिए इस अधिनियम में किसी शास्ति के उपबंध नही किया गया है तो ऐसे व्यक्ति को दोषसिद्धि पर कितनी सजा से दण्डित किया जाएगा ? 

29 / 56

जो कोई नगरपालिका द्वारा नियोजित किसी व्यक्ति के कर्तव्य पालन में या संविदा पूरी करने में बाधा डालता है या उसे उत्पीड़ित करता है या किसी चिन्ह को मिटाता है कितनी सजा से दण्डित किया जाएगा ? 

30 / 56

जो व्यक्ति बिना अनुज्ञप्ति के शर्तो के उल्लंघन में श्मशान भूमि पर ईंधन या अन्य वस्तुओं का विक्रय करता है या ऊंची दर देता है या इस प्रकार प्राधिकृत न होते हुए श्मशान भूमि से 300 मीटर के भीतर ऐसा विक्रय करेगा कितने न्यूनतम जुर्माने से दण्डित किया जाएगा ? 

31 / 56

जो किसी संक्रामक या सांसर्गिक विकार (रोग) से पीड़ित होते हुए किसी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ को या औषधि को मानव उपभोग हेतु विक्रय के लिए बनाता है है जानबूझकर छूता है या गन्दे कपड़े धोने या उन्हें ले जाने के कारोबार मे भाग लेता है, कितनी सजा दे दण्डित किया जा सकता है ? 

32 / 56

जो कोई नगरपालिका की अनुज्ञप्ति के बिना या शर्त के उल्लंघन में किसी सायरन का प्रयोग करता है कितने न्यूनतम जुर्माने से दण्डित क्या जाएगा ? 

33 / 56

राज्य नगरपालिका संघ का गठन किस धारा में किया जाता है ? 

34 / 56

जो कोई नगरपालिका द्वारा निर्धारित किसी मार्ग से कब्रिस्तान व श्मशान में शव को नही ले जाता कितनी सजा से दण्डित किया जाएगा ? 

35 / 56

जो कोई व्यक्ति नगरपालिका की आज्ञा व अनुज्ञप्ति के बिना सार्वजनिक बाजार में कोई वस्तु विक्रय करेगा या विक्रय हेतु प्रदर्शित करेगा या वधशालाओं का उपयोग करेगा कितना अधिकतम जुर्माना लगाया जा सकता है ? 

36 / 56

नई वधशालाएं नगरपालिका अधिनियम 2009 की किस धारा में खोली जाती है ?

37 / 56

जो कोई उपेक्षा से पतंग उड़ाता है या पटाखे या अग्नि गुब्बारे छोड़ता है या जलाता है जिससे पड़ोस से गुजरने वाले या पड़ोसी को खतरा या क्षोभकारित होता है तो अधिकतम कितना जुर्माना लगाया जा सकता है ? 

38 / 56

जो नगरपालिका की लिखित आज्ञा के बिना मल या संतापकारी दुर्गंध उत्सर्जित करने वाला अन्य खाद्य एकत्र करता है या उपयोग में लाता है कितने जुर्माने से दण्डित किया जाएगा ? 

39 / 56

जो कोई नगरपालिका की आज्ञा के बिना नगरपालिका के भीतर या उसकी सीमा पर किसी तालाब या खाई में किसी जानवर, सब्जी या खनिज पदार्थ डालता है जो तालाब या खाई के पानी को संतापकारी और न्यूसेंसकारी बना दे कितनी सजा से दंडित किया जाएगा? 

40 / 56

जो कोई किसी भवन या भूमि का स्वामी होते हुए उसे गंदी तथा अस्वास्थ्यकार हालत में रखता है या पड़ोस में रहने वालों के लिए न्यूसेंस होने देता है या नागफनी या दुर्गन्धपूर्ण वनस्पति उगने देता है उसे कितनी सजा से दंडित किया जाएगा? 

41 / 56

जो कोई मलवहन-प्रणाली से कनेक्शन नहीं लेता है या नगरपालिका की लिखित आज्ञा के बिना हौदी या मलनाली में कोई दुर्गन्धपूर्ण वस्तु बहाता है या फेंकता है कितने जुर्माने से दंडित किया जाएगा?

42 / 56

जो कोई प्लास्टिक थैलियों का विनिर्माण करता है, विक्रय या उपयोग करता है तो उसे कितने कारावास से दंडित किया जाएगा 

43 / 56

धारा-257 के अनुसार आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल व अन्य व्यक्तियों की कौन-सी शक्तियाँ होती है?

44 / 56

जो कोई नगरपालिका की लिखित आज्ञा के बिना सार्वजनिक मैदान पर यानो या जानवरों को ठहराता है या पड़ाव डालता है, उसे अपराध जारी रहने पर प्रत्येक दिन के लिए कितने जुर्माने से दंडित किया जा सकता है? 

45 / 56

जो कोई नगरपालिका द्वारा जारी अनुज्ञप्ति की शर्तों अनुसार कार्य नहीं करेगा उसे कितना दंड दिया जा सकता है? 

46 / 56

निम्नलिखित कूट को सुमेलित कीजिए- 

(1) धारा 251 (a) - परिसरों के भीतर पशुओं से न्यूसेंस रोकने की शक्ति 

(2) धारा 250 (b) - डेयरियों को अनुज्ञप्ति देना

(3) धारा 256 (c) - प्लास्टिक थैलियों के विनिर्माण पर पाबंदी 

(4) धारा 258 (d) - अग्निशमन दल की स्थापना और रख-रखाव 

47 / 56

 

निम्न कथनों पर विचार कीजिए व सही कथन का चयन कीजिए

कथन 1 - खतरनाक खुदाई के संबंध में प्रावधान धारा 246 में है। 

कथन 2 - राज्य सरकार में निहित किसी खान की खुदाई के लिए राज्य सरकार की सहमति आवश्यक नहीं है। 

48 / 56

जो कोई किसी नगरपालिका भूमि पर या सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करता है उसे कितना कारावास दिया जा सकता है? 

49 / 56

जो व्यक्ति नगरपालिका की लिखित सहमति के बिना किसा सार्वजनिक मार्ग, पटरी, गटर, बरसाती पानी की नाली या लैम्प, खम्भे, जल पाइप हटाता है या नुकसान पहुँचाता है कितना न्यूनतम जुर्माना लगाया जा सकता है? 

50 / 56

जो कोई राज्य सरकार या उसके द्वारा प्राधिकृत किसी अधिकारी के अनुमोदन के बिना किसी सार्वजनिक मार्ग पर कोई मूर्ति स्थापित करता है तो उसे कितना कारावास दिया जा सकता है? 

51 / 56

यदि कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक मार्ग के नाम या संख्याक प्लेट को नष्ट करता है, हटाता है या विरुपित करता है तो दोषसिद्धि पर कितने दंड से दंडित किया जाता है? 

52 / 56

जो कोई 300 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्ड का स्वामी अपने भवन पर वर्षा जल संग्रहण प्रणाली स्थापित नहीं करता तो उसे कितना दंड दिया जा सकता है? 

53 / 56

जो कोई व्यक्ति अपने भवन पर यदि नगरपालिका छूट न दे, पार्किंग के लिए स्थान नहीं रखता, तो उस पर अधिकतम कितना जुर्माना लगाया जा सकता है?

54 / 56

किस संशोधन अधिनियम के प्रारंभ के पश्चात प्रत्येक भवन में पार्किंग स्थान रखना व 300 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्ड पर वर्षा जल संग्रहण प्रणाली रखना अनिवार्य होगा ? 

55 / 56

जो कोई व्यक्ति नगरपालिका द्वारा लिखित नोटिस दिए जाने के बावजूद अपने भवन की छत और अन्य भागों में जल निकासी के संबंध में उचित द्रोणी और पाइप की व्यवस्था नहीं करता है अधिकतम कितना जुर्माना लगाया जा सकता है? 

56 / 56

जो कोई नगरपालिका की लिखित आज्ञा के बिना अपने भवन के ऊपर वाले भाग में खुले बरामदे, बालकनियों या कमरे बनवाता है तो कितनी न्यूनतम सजा से दंडित किया जाएगा? 

Your score is

The average score is 55%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *