राजस्थान के राजनीतिक ओर सामाजिक संगठन MCQ

rajexaminfo.com
1 Min Read

राजस्थान के सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन पर आधारित MCQ टेस्ट

राजस्थान, एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध राज्य है, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन संगठनों ने राज्य के सामाजिक ढांचे और राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में एक प्रमुख योगदान दिया है। इस MCQ (Multiple Choice Question) टेस्ट के माध्यम से आप राजस्थान के इन संगठनों के बारे में अपनी जानकारी का आकलन कर सकते हैं।

टेस्ट में शामिल विषय:

  • राजस्थान के प्रमुख सामाजिक संगठन
  • राजस्थान की प्रमुख राजनीतिक पार्टियाँ और आंदोलनों का इतिहास
  • विभिन्न सामाजिक सुधारक और उनके योगदान
  • राज्य की सामाजिक और राजनीतिक संरचना
  • राजस्थान के संविधान और चुनावी प्रक्रिया

इस टेस्ट का उद्देश्य:

  1. राजस्थान के सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की समझ को बढ़ाना।
  2. राज्य के ऐतिहासिक और आधुनिक संगठनों की जानकारी प्राप्त करना।
  3. विद्यार्थियों और सामान्य जनता को राज्य के सामाजिक एवं राजनीतिक परिवेश के बारे में जागरूक करना।

आइए, इस टेस्ट के माध्यम से राजस्थान के सामाजिक और राजनीतिक संगठन के बारे में अपनी जानकारी को जांचें और बेहतर समझ विकसित करें।

राजस्थान के राजनीतिक ओर सामाजिक संगठन  MCQ
0%
69

राजस्थान के सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन MCQ

1 / 13

अजमेर मे राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की गई थी ?

2 / 13

राजपूताना मध्य भारत सभा का दूसरा अधिवेशन कहा आयोजित किया गया ? (EXAM)

3 / 13

विद्यार्थी यूथ लीग की स्थापना किसके द्वारा की गई ? (EXAM)

4 / 13

निम्नलिखित कुटो मे से सही कथन का चयन कीजिए 

1 19वी के उतरार्द्ध मे मेवाड़ मे देश हितैषिणी सभा की स्थापना की गई 

2 सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था 

5 / 13

उदयपुर मे महिला मण्डल की स्थापना कब की गई ?

6 / 13

उदयपुर मे परोपकारिणी संस्था कब पंजीकृत की गई (EXAM)

7 / 13

1920 मे गठित मारवाड़ सेवा संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

8 / 13

1889 मे निम्न मे से कहाँ पर राजपूत हितकारिणी सभा का गठन किया गया ?

9 / 13

स्वामी गोपालदास ने 1907 मे सर्व हित कारिणी सभा की स्थापना की ?

10 / 13

अखिल भारतीय देसी राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन हुआ ? (EXAM)

11 / 13

राजस्थान जाट क्षेत्रीय सभा बनाई गई ?

12 / 13

हरिजन सेवा संघ की राजपूताना शाखा का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?

13 / 13

स्वामी दयानंद सरस्वती के प्रसिद्ध ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का प्रकाशन कहाँ हुआ ? (EXAM)

Your score is

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *