राजस्थान की मृदा MCQ / TEST / QUIZ

rajexaminfo.com
6 Min Read
राजस्थान की मृदा MCQ

राजस्थान की मृदा पर आधारित MCQ टेस्ट

स्वागत है!

इस परीक्षण में आपका स्वागत है, जहाँ हम राजस्थान की अद्वितीय मृदा की विशेषताओं और प्रकारों के बारे में आपके ज्ञान को परखेंगे। राजस्थान की मृदा भौगोलिक, जलवायु और पर्यावरणीय कारकों से प्रभावित है, जिससे यह राज्य विभिन्न प्रकार की मिट्टियों का घर बनता है।

इस MCQ टेस्ट में आपको विभिन्न प्रकार की मिट्टियों, उनके वितरण, उपयोग और विशेषताओं के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर देकर आप अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं और राजस्थान की कृषि और पारिस्थितिकी में मृदा के महत्व को समझ सकते हैं।

परीक्षा की शुरुआत करने के लिए तैयार हो जाइए!

0%
1151

राजस्थान की मृदा MCQ

1 / 26

राजस्थान के कौनसे प्रदेश में एन्टीसोल समूह की मृदा पाई जाती है ? (लैब असिस्टेंट 2022)

2 / 26

निम्न में से कौन सा खनिज मृदाओं में लवणीयता एवं क्षारीयता के समाधान हेतु उपयुक्त है? [J.S.A.2019]

3 / 26

निम्नलिखित में से पर्यावरणीय कोनसी समस्या रेंगती मृत्यु कहलाती है ? (लैब असिस्टेंट 2022)

4 / 26

राजस्थान के कृषि विभाग के मिट्टी वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नही है ? (2Nd ग्रेड 2018)

5 / 26

 हाड़ौती प्रदेश में मृदा का प्रधान प्रकार है ? (कम्प्यूटर 2021)

6 / 26

राजस्थान में कछारी मिट्टी कौनसे जिलो में पाई जाती है ? (2ND ग्रेड 2019)

7 / 26

राजस्थान के किन जिलो में लाल व पीली मृदा पाई जाती है ? (कम्प्यूटर अनुदेशक 2022)

8 / 26

जिप्सिफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है ? (कम्प्यूटर अनुदेशक 2022)

9 / 26

वर्टिसोल प्रकार की मृदा राजस्थान के किन जिलो में पाई जाती है ? (सहायक अग्निशमक 2022)

10 / 26

लाल व पिली मिट्टी वाला जिलो में युग्म है ? (लैब असिस्टेंट 2022)

11 / 26

नीचे दो कथन दिए गए है 

कथन 1 - जलोढ़ मृदा राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान में पाई जाती है

कथन 2 - इस मिट्टी में नाइट्रोजन पर्याप्त मात्रा में होती है लेकिन पोटाश ओर लोहे तत्व की कमी होती है

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उतर चुने (CET 12th level - 2024)

12 / 26

वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है ? (VDO MAINS 2022)

13 / 26

मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी के अपरदन को रोकने के लिए क्या किया जाना चाइये ? (लैब असिस्टेंट 2022)

14 / 26

 लाल लोमी मृदा पाई जाती है ? (AEN 2019)

15 / 26

नीचे लेटेराइट मिट्टी के बारे में दो कथन दिए गए है (CET 12th level - 2024)

कथन 1 - लेटेराइट मिट्टी डूंगरपुर, उदयपुर के मध्य ओर दक्षिणी भाग ओर राजसमंद क्षेत्रों में पाई जाती है

कथन 2 - लोहे (आयरन) की उपस्थिति के कारण यह लाल दिखती है 

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उतर चुने - 

16 / 26

वर्टिसोल मृदा किन जिलो में पाई जाती है ? (कृषि पर्यवेक्षक 2021)

17 / 26

स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग (सेम) किस स्थिति से संबंधित है?

[Junior Instructor  2022]

18 / 26

 राजस्थान में लाल चिकनी मृदा पाई जाती है ? (लैब असिस्टेंट 2022)

19 / 26

 वर्टिसोल मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है ? (ASO 2022)

20 / 26

निम्नलिखित में से कौनसा (मिट्टी - जिले) सुमेलित नही है ? (JEN 2022)

21 / 26

निम्नलिखित में से कोनसी मृदा राजस्थान में कपास फसलों के उत्पादन हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है ? (लैब असिस्टेंट 2022)

22 / 26

 एरिडोसोल राजस्थान के ……… जलवायु क्षेत्रो में मिलती है ? (लैब असिस्टेंट 2022)

23 / 26

कौनसा कथन सही नहीं है? [REET - 2015]

24 / 26

राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ? (कॉलेज लेक्चर 2021)

25 / 26

निम्नलिखित में से कौन-सा (मृदाओं के द्वितीयक पोषण तत्वों का उदाहरण नहीं है? [Junior Instructor  2019]

26 / 26

मृदा के नवीन वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में अल्फ़ीसोल मृदा पाई जाती है ? (VDO MAINS 2022)

Your score is

The average score is 70%

0%

MCQ Quiz

MCQ Quiz

1. राजस्थान के किन जिलो में लाल व पीली मृदा पाई जाती है?

सिरोही, अजमेर, टोंक, जयपुर
सवाई माधोपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, अजमेर
अजमेर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा

2. जिप्सिफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है?

बीकानेर
कोटा
धौलपुर
जयपुर

3. राजस्थान के कौनसे प्रदेश में एन्टीसोल समूह की मृदा पाई जाती है?

पूर्वी
पश्चिमी
दक्षिणी
दक्षिण पूर्वी

4. मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी के अपरदन को रोकने के लिए क्या किया जाना चाइये?

वृक्षो की पट्टी लगाना
फसलों के हेर फेर को अपनाना
खेतो में मेड़बन्दी करना
चारागाहों को विकसित करना

5. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है?

उतर पश्चिमी भाग
दक्षिण पश्चिमी भाग
दक्षिण पूर्वी भाग
पूर्वी भाग

6. राजस्थान में लाल चिकनी मृदा पाई जाती है?

सिरोही में
पाली में
उदयपुर में
जालोर में

7. वर्टिसोल प्रकार की मृदा राजस्थान के किन जिलो में पाई जाती है?

अलवर – जयपुर
कोटा – बूंदी
चुरू – झुंझुनूं
पाली – जालौर

8. राजस्थान में कछारी मिट्टी कौनसे जिलो में पाई जाती है?

धौलपुर, दौसा, कोटा, सवाई माधोपुर
चुरू, अजमेर, नागौर, सीकर
सीकर, जालौर, बारां, झुंझुनूं
जोधपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व उदयपुर

9. हाड़ौती प्रदेश में मृदा का प्रधान प्रकार है?

अल्फ़ीसोल
इन्सेप्टिसॉल
वर्टिसोल
एन्टीसोल

10. लाल लोमी मृदा पाई जाती है?

डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के मध्य में
अलवर, भरतपुर और दौसा जिलो के मध्य में
कोटा और बारां जिलों के मध्य में
जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलो में

11. वर्टिसोल मृदा किन जिलो में पाई जाती है?

उदयपुर, राजसमंद और अजमेर
अलवर, जयपुर और दौसा
झालावाड़, कोटा और बूंदी
जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर

12. मृदा के नवीन वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में अल्फ़ीसोल मृदा पाई जाती है?

प्रतापगढ़ और सिरोही में
चुरू, झुंझुनूं और सीकर में
जयपुर, अलवर और कोटा में
जैसलमेर और बाड़मेर

13. वर्टिसोल मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है?

झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां जिलो में
सिरोही, पाली, उदयपुर, चितौड़गढ़ जिलों में
चुरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर जिलों में
जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर जिलो में

14. निम्नलिखित में से कौनसा (मिट्टी – जिले) सुमेलित नही है?

भूरी रेतीली कछारी – भरतपुर, अलवर
लाल और पीली – झालावाड़ और कोटा
लाल लोमी – डूंगरपुर, उदयपुर
मध्यम काली – बूंदी, बारां

15. लाल व पिली मिट्टी वाला जिलो में युग्म है?

भरतपुर – धौलपुर
झालावाड़ – बारां
श्री गंगानगर – हनुमानगढ़
सवाई माधोपुर – राजसमंद

16. निम्नलिखित में से पर्यावरणीय कोनसी समस्या रेंगती मृत्यु कहलाती है?

निर्वनीकरण
जल प्रदूषण
जनसंख्या वृद्धि
मृदा अपरदन

17. एरिडोसोल राजस्थान के ……… जलवायु क्षेत्रो में मिलती है?

आर्द्र
अर्द्ध शुष्क
शुष्क
उप आर्द्र

18. निम्नलिखित में से कोनसी मृदा राजस्थान में कपास फसलों के उत्पादन हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?

मिश्रित लाल एवं पीली मृदा
भूरी जलोढ़ मृदा
मध्यम काली मृदा
लाल लोमी मृदा

19. राजस्थान के कृषि विभाग के मिट्टी वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नही है?

सिरोजेम / साई रोजेन्स – श्री गंगानगर
रेवेरिना – श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़
लाल लोम – डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा
नवीन उत्पति वाली भूरी मिट्टी – नागौर

20. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है?

चम्बल प्रदेश
गोडवाड़ प्रदेश
मारवाड़ प्रदेश
शेखावाटी प्रदेश

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *