राजस्थान की चित्रकला MCQ

rajexaminfo.com
1 Min Read

“राजस्थान की चित्रकला, अपने रंगों, परंपराओं और संस्कृति की अनूठी छवि प्रस्तुत करती है। यह कला न केवल भारतीय इतिहास का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि इसकी हर रचना में लोककथाओं, धार्मिक मान्यताओं और राजसी वैभव की झलक मिलती है। पधारिए! इस अद्भुत कला को और गहराई से जानने के लिए हमारी MCQ क्विज़ में भाग लीजिए।

यह क्विज़ न केवल आपकी ज्ञान-पिपासा को तृप्त करेगी, बल्कि राजस्थान की समृद्ध चित्रकला परंपरा को भी और करीब से समझने का अवसर प्रदान करेगी। आइए, अपनी कला-प्रेमी आत्मा को प्रेरित करें और राजस्थान की चित्रकला की इस मनोरम यात्रा पर निकलें।

क्या आप तैयार हैं अपने ज्ञान की परीक्षा देने के लिए? शुरू करें और जानें, राजस्थान की चित्रकला में कितने रंग हैं आपके ज्ञान के!”

राजस्थान की चित्रकला MCQ
18

राजस्थान की चित्रकला MCQ

1 / 49

दुगारी किले की चित्रकला संबंधित है ? (टेस्टिंग ऑफिसर - 2021)

2 / 49

‘पिछवाई’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है ? (RPSC EXAM)

3 / 49

किशनगढ़ शैली को प्रकास में लाने का श्रेय किसे दिया जाता है ? (ग्राम विकास अधिकारी 2021)

4 / 49

राजस्थान की निम्नलिखित में से किस एक चित्रशैली को ‘ओपन आर्ट गैलरी’ कहा जाता है ? (RPSC EXAM)

5 / 49

निम्नलिखित में से कौनसा एक चित्र राजस्थान में सर्वाधिक प्राचीन चित्रित ग्रन्थ है ?(RPSC EXAM)

6 / 49

निम्नलिखित में से वह विद्वान बताइये जिन्होंने चौरपंचाशिका शैली का उदगम मेवाड़ में माना है ? (RPSC EXAM)

7 / 49

अलवर चित्रशैली के वह कौन से कलाकार थे जिन्होंने महाराजा मंगलसिंह के समय हाथीदांत के फलको पर सूक्ष्म चित्र बनाये ? (RPSC प्रवक्ता - 2021)

8 / 49

चोखेलाव के महल में भीति चित्र बनाये गए उनका संबंध किस शैली से है ? (RPSC EXAM)

9 / 49

बूंदी चित्रकला की शैली का स्वर्णकाल किस शासक के समय माना जाता है ? (RPSC EXAM)

10 / 49

जयपुर चित्रकला शैली की विशेष प्रगति किस शासक के काल को माना जाता है ? (प्रयोगशाला सहायक 2022)

11 / 49

चित्रकला की जयपुर चित्रशैली के संबंध में असत्य कथन बताइए ? (RPSC EXAM)

12 / 49

कौनसी चित्रशैली पंचतंत्र चित्रांकन के लिए भी जानी जाती है ? (RPSC EXAM)

13 / 49

मेवाड़ की चित्रकला का स्वर्णकाल था ? (RPSC EXAM)

14 / 49

सीताराम, बदनसिंह ओर नानकराम चित्रकार चित्रकला की किस शैली से सम्बद्ध थे ? (PTI 2ND ग्रेड 2015) 

15 / 49

त्रिलोक, हीरानन्द, साहिबराम एवं रामजीदास किस देशी रियासत के चित्रकार थे ? (सहायक कृषि अधिकारी 2022)

16 / 49

निम्नलिखित में से चित्रकला शैली में असत्य कथन को पहचानिए ? (RPSC EXAM)

17 / 49

रामा, नाथा, छज्जू ओर सैफू चित्रकला की किस शैली से संबंधित चित्रकार थे ? (पटवार 2016)

18 / 49

अलवर चित्रकला का स्वर्णकाल ………… के काल मे माना जाता है ? (RPSC EXAM)

19 / 49

जमनादास, छोटेलाल ओर बक्साराम चित्रकला की निम्नलिखित में से किस शैली से संबंधित थे ? (सहायक कृषि अधिकारी- 2018)

20 / 49

ढूंढाड़ चित्रशैली का प्रारंभ किस शासक से माना जाता है ? (RPSC EXAM)

21 / 49

निम्नलिखित में से किस एक चित्रकला शैली में बुझे हुए रंग और पारदर्शी कपड़ो को चित्रित किया गया था ? (RPSC EXAM)

22 / 49

‘कमल से भरे सरोवर’ कौनसी शैली का विषय है ? (2ND ग्रेड - 2010)

23 / 49

देवगढ़ उपशैली किस शैली का एक भाग है ? (RPSC EXAM)

24 / 49

चावण्ड शैली का उद्गम किस शासक की देन माना जाता है ?(RPSC EXAM)

25 / 49

बीकानेर चित्र शैली में किस बीकानेर शासक के समय उस्ता परिवार ने हिन्दू कथाओं को आधार बनाकर बहुत चित्र बनाये ? (लैब अस्सिस्टेंट 2022)

26 / 49

प्रसिद्ध चित्रकार धीमा, मीरबक्श, काशी एवं रामलखन राजस्थान की किस चित्र शैली से संबंधित रहे ? (RPSC सहायक सांखियिकी अधिकारी - 2019)

27 / 49

1260 ई में श्रावकप्रतिक्रमण सूत्रचूर्णी चित्रित ग्रन्थ मेवाड़ में तेजसिंह के समय कहा चित्रित किया गया ? (RPSC EXAM)

28 / 49

मेवाड़ के अमरसिंह प्रथम के समय रागमाला ओर बारहमासा का चित्रण किस कलाकार ने किया था (RPSC EXAM)

29 / 49

‘अटपटी पगड़ी’ चित्रकला की किस शैली से संबंधित है ? (RPSC EXAM)

30 / 49

बीकानेर चित्रशैली के संबंध में असत्य कथन का चुनाव कीजिए ? (RPSC EXAM)

31 / 49

घाणेराव चित्रकला  …………. की एक उपशैली है ? (RPSC EXAM)

32 / 49

नारियों द्वारा शिकार करते हुए चित्रण किस चित्रकला शैली की विशेषता है ? (ग्राम विकास अधिकारी - 2021)

33 / 49

श्रीधर अंधारे का संबंध किस चित्रकला शैली से रहा है ? (RPSC EXAM)

34 / 49

झिलाय, ईसरदा एवं शाहपुरा उपशैली किस चित्रकला शैली के प्रमुख ठिकाने के अंतर्गत आते है ? (RPSC EXAM)

35 / 49

राजस्थान में चित्रित शैलाश्रयों की खोज का श्रेय दिया जाता है ? (RPSC EXAM)

36 / 49

आसिर खां, रुकनुद्दीन, चंदूलाल चित्रकला की किस शैली से संबंधित है ? (वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक 2022)

37 / 49

कोटा के किस शासक के काल को कोटा स्कूल की चित्रशैली का उत्कृष्ट काल माना जा सकता है ? (JEN - 2022)

38 / 49

‘बणी ठणी’ चित्र के चित्रकार का क्या नाम था ? (सब इंस्पेक्टर 2021)

39 / 49

राजस्थानी चित्रकला का प्रारंभ किस स्थान से माना जाता है ? (RPSC EXAM)

40 / 49

जयपुर के किस शासक के शासन काल मे सूरतखाना की स्थापना हुई जहाँ चित्रकार चित्रों का निर्माण किया करते थे ? (RAS PRE - 2013)

41 / 49

उदयसिंह के काल में बने चित्रों में भागवत पुराण का परिजात अवतरण किस कलाकार की कृति है ? (RPSC EXAM)

42 / 49

जोधपुर चित्रकला का स्वर्णकाल किस शासनकाल से संबंधित था ? (RPSC EXAM)

43 / 49

बीकानेर चित्रशैली का स्वर्णकाल किस शासक के समय माना जाता है ? (RPSC EXAM)

44 / 49

तिब्बती इतिहासकार तारानाथ ने सातवी सदी में …………….. देश में चित्रकार श्रृंगधर का उल्लेख किया ? (RPSC EXAM)

45 / 49

राजस्थानी चित्रकला का पहला वैज्ञानिक वर्णन किसने किया ?  (RPSC EXAM)

46 / 49

चित्रकला की किस शैली में पक्षी एवं जानवरो का महत्वपूर्ण स्थान है ? (JEN - 2020)

47 / 49

चित्रकार को अपने आदमकद व्यक्ति चित्रों के लिए जाना जाता है ? (JEN 2022)

48 / 49

कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था ? (JEN 2022)

49 / 49

कमला ओर इलायची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार थी ?  (RPSC EXAM)

Your score is

The average score is 60%

0%

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *