दोस्तो हमने इस रक्त परिसंचरण तंत्र टॉपिक में आपके निम्न प्रश्न लेने का प्रयास किया गया
रक्त परिसंचरण तंत्र, रक्त परिसंचरण तंत्र pdf, रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज, रक्त परिसंचरण तंत्र mcq, रक्त परिसंचरण तंत्र mcq pdf, रक्त परिसंचरण तंत्र in english, रक्त परिसंचरण तंत्र के कार्य, रक्त परिसंचरण तंत्र किसे कहते है, रक्त परिसंचरण तंत्र pdf ncert, रक्त परिसंचरण तंत्र के प्रकार, रक्त परिसंचरण तंत्र क्या है, रक्त परिसंचरण तंत्र का चित्र
रुधिर परिसंचरण तंत्र
- खोजकर्ता – विलियम हार्वे
- अध्ययन – एंजियोलॉजी
- परिसंचरण तंत्र 02 तरह का होता है
- खुला परिसंचरण तंत्र – अर्थोपोड़ा (किट, कोकरेच) एव मोलस्का (पाइला, सीप)
- बन्द परिसंचरण तंत्र – मनुष्य, पक्षी, सर्प, मेंढक, मछली, केंचुआ
NOTE – ऑक्टोपस जंतु मोलस्का संघ में होने के बावजूद इनमे बन्द परिसंचरण तंत्र पाया जाता है
HEART / हदय
- Heart – एक पेशीय अंग है
- HEART का अध्ययन – कार्डियोलॉजी कहलाता है
- मनुष्य का HEART – मायोजेनिक प्रकार का होता है
- HEART के ऊपर की झिल्ली – पेरिकार्डियम होती है
- HEART की झिल्लियों के मध्य पेरिकार्डियल द्रव होता है जो हदय को बाहय आघातों से रक्षा करता है
- हदय का वजन सामान्यतः
पुरुष में 300 – 320 GM
महिला में 250 – 270 GM
- हदय का कार्य – रुधिर को धक्का देना
हदय के चेम्बर / कोष्ठ – रक्त परिसंचरण
- कशेरुकियों में –
- पीसीज – मछली – 2 कोष्ठीय
- एम्फिबिया – मेंढक – 3 कम कोष्ठीय
- रेप्टेलिया – सर्प – 3 ज्यादा कोष्ठीय
- एविज – पक्षी – 4 कोष्ठीय
- मेमल्स – मनुष्य – 4 कोष्ठीय
- NOTE – ब्ल्यू व्हेल्स जो मेमल्स वर्ग में आती है उसमे 4 कोष्ठीय हदय होता है
- मगरमच्छ / घड़ियाल जो रेप्टेलिया वर्ग में आता है उसमें 4 कोष्ठीय हदय होता है
- कोकरोच जो अर्थोपोड़ा वर्ग का उसमे 13 कोष्ठीय (नालिकाकार ) हदय होता है
दोहरा रक्त परिसंचरण तंत्र
- रुधिर का हदय से होकर 2 बार गुजरना
- जैसे – मनुष्य, पक्षी, सर्प, मेंढक
एकल रक्त परिसंचरण तंत्र –
- रुधिर का हदय से होकर एक बार गुजरना
- जैसे मछली का

- रुधिर ऑक्सीजनित फेंफड़ों में होता
- बायां निलय हदय का सबसे बड़ा कोष्ठ है तथा इसकी दीवार भी सबसे मोटी होती है
- भ्रूणीय अवस्था मे दाया आलिंद एव बाया आलिंद के मध्य एक छिद्र पाया जाता है लेकिन बच्चे के जन्म के बाद छिद्र बंद हो जाता है लेकिन कुछ बच्चो में छिद्र खुला रह जाता है ऐसे बच्चो को BLUE BABY तथा इस रोग को ‘साइनोसस’ कहते है
- NOTE – जल में नाइट्रेट के (NO3) प्रदूषण के कारण भी BLUE BABY SYNDROME रोग हो जाता है
हदय के वाल्व / कपाट –
- बाई कस्पीड – बाए आलिंद व बाए निलय के मध्य होता
- ट्राई कसपीड – दाएं आलिंद व दाएं निलय के मध्य होता है
- एक हदय चक्र में 0.8 sec का समय लगता है
- SA node दाएं आलिंद में पाए जाते है तथा यह हदय की स्पंदन दरों / heart beats को नियंत्रित करता है
- SA node को पेसमेकर भी कहते है
- SA node को हदय का हदय भी कहते है
- LUB व DUB ध्वनि का संबंध हदय के कपाटों के बंद होने से है
- सामान्य व्यक्ति का हदय 1 MINT में 72 बार धड़कता है
- बच्चो का – 100 बार
- शिशु का – 120-140 बार
- वृद्ध व्यक्ति का – 62- 65 बार
- सर्वाधिक बार हदय धड़कता – श्रु (छछुंदर) 400-600 बार/ MINT
- सबसे कम हदय धड़कता – ब्लू व्हेल 25 / MINT
- स्थलीय प्राणियों में सबसे कम बार हदय धड़कता – हाथी (27 बार)
- सबसे बड़ा हदय – ब्लू व्हेल का
- सर्वाधिक PUMPING की क्षमता – जिराफ
- हदय की स्पंदन दरों को मापने का यंत्र – ECG (ELECTRO CARDIO GRAPH)
- हदय स्पंदन की ध्वनि को स्टेथेस्कोप द्वारा सुना जाता है
- सर्वप्रथम हदय प्रत्यारोपण – डॉ क्रिस्टियन बनार्ड (1967) द्वारा किया गया
- भारत मे सर्वप्रथम हदय प्रत्यारोपण – डॉ वेणुगोपाल (1974)
शिरा | धमनी |
दीवार – पतली | दीवार – मोटी |
रक्तदाब – कम | रक्तदाब – अधिक |
रुधिर को शरीर से हदय में ले जाती | रुधिर को हदय से शरीर मे लाती है |
रंग – नीला | रंग – लाल |
इसमे विओक्सीजनित रुधिर बहता है (अशुद्ध)Note – फुफ्शिय शिरा – ऑक्सीजनित | इसमे ऑक्सीजनित रुधिर बहता है (शुद्ध)Note – फुफ्शिय धमनी – विओक्सीजनित |
शरीर की सबसे बड़ी शिरा – पश्च महाशिरा (inferior venacava) | शरीर की सबसे बड़ी धमनी – पृष्टिय महाधमनी (dorsal aorta) |
रक्त दाब / BLOOD PRESSURE
- सामान्य व्यक्ति का B.P. – 120/80 mm/hg
- रक्त दाब मापने का यंत्र – स्फिग्मोमैनोमीटर
★. खोजकर्ता – Rig Rochi
- स्टीफन हेल्स नामक वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम घोड़े का रक्त दाब को मापने का कार्य किया
- रक्त दाब को प्रेक्रियल धमनी या कैरोटिड धमनी में मापा जाता है
NOTE – पल्स रेट / नाड़ी दर
- पल्स दर मापने का यंत्र – स्फीगमोमिटर
- पल्स दर को रेडियल धमनी में मापा जाता है
NOTE
- HYPERTENSION – रक्त दाब का अधिक होने
- HYPOTENSION – रक्त दाब का कम होना
- ट्रेकीकार्डिया – HEART BEAT का सामान्य से अधिक होना
- ब्रेकीकार्डिया – HEART BEAT का सामान्य से कम होना
- ब्लड बैंक में ब्लड को 4.4 ℃ ताप पर रखते है
- ब्लड बैंक में बोतलों में ब्लड को जमने से रोकने के लिए उसमे – सोडियम सिट्रेट, सोडियम डेक्सट्रेट, E. D. T. A. को मिलाया जाता है
मित्रो हमने रक्त परिसंचरण तंत्र को पूर्ण रूप से शुद्ध लिखने का प्रयास किया है फिर भी कुछ सलाह, गलती होने पर आप कमेंट के माध्यम से हमे अवगत करवा सकते हो
यह रक्त परिसंचरण तंत्र लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए उपयोगी है फिर भी आप अपने सिलैब्स के अकॉर्डिंग पढ़ने का प्रयास करना चाहिए
यह टॉपिक मुख्य रूप से rpsc एव अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जो एग्जाम लिए जाते है उनके लिए उपयोगी है
हमने इस
दोस्तो हमने इस रक्त परिसंचरण तंत्र टॉपिक में आपके निम्न प्रश्न लेने का प्रयास किया गया
रक्त परिसंचरण तंत्र, रक्त परिसंचरण तंत्र pdf, रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज, रक्त परिसंचरण तंत्र mcq, रक्त परिसंचरण तंत्र mcq pdf, रक्त परिसंचरण तंत्र in english, रक्त परिसंचरण तंत्र के कार्य, रक्त परिसंचरण तंत्र किसे कहते है, रक्त परिसंचरण तंत्र pdf ncert, रक्त परिसंचरण तंत्र के प्रकार, रक्त परिसंचरण तंत्र क्या है, रक्त परिसंचरण तंत्र का चित्र
रुधिर परिसंचरण तंत्र
खोजकर्ता – विलियम हार्वे
अध्ययन – एंजियोलॉजी
परिसंचरण तंत्र 02 तरह का होता है
खुला परिसंचरण तंत्र – अर्थोपोड़ा (किट, कोकरेच) एव मोलस्का (पाइला, सीप)
बन्द परिसंचरण तंत्र – मनुष्य, पक्षी, सर्प, मेंढक, मछली, केंचुआ
NOTE – ऑक्टोपस जंतु मोलस्का संघ में होने के बावजूद इनमे बन्द परिसंचरण तंत्र पाया जाता है
HEART / हदय
Heart – एक पेशीय अंग है
HEART का अध्ययन – कार्डियोलॉजी कहलाता है
मनुष्य का HEART – मायोजेनिक प्रकार का होता है
HEART के ऊपर की झिल्ली – पेरिकार्डियम होती है
HEART की झिल्लियों के मध्य पेरिकार्डियल द्रव होता है जो हदय को बाहय आघातों से रक्षा करता है
हदय का वजन सामान्यतः
पुरुष में 300 – 320 GM
महिला में 250 – 270 GM
हदय का कार्य – रुधिर को धक्का देना
हदय के चेम्बर / कोष्ठ –
कशेरुकियों में –
पीसीज – मछली – 2 कोष्ठीय
एम्फिबिया – मेंढक – 3 कम कोष्ठीय
रेप्टेलिया – सर्प – 3 ज्यादा कोष्ठीय
एविज – पक्षी – 4 कोष्ठीय
मेमल्स – मनुष्य – 4 कोष्ठीय
NOTE – ब्ल्यू व्हेल्स जो मेमल्स वर्ग में आती है उसमे 4 कोष्ठीय हदय होता है
मगरमच्छ / घड़ियाल जो रेप्टेलिया वर्ग में आता है उसमें 4 कोष्ठीय हदय होता है
कोकरोच जो अर्थोपोड़ा वर्ग का उसमे 13 कोष्ठीय (नालिकाकार ) हदय होता है
दोहरा परिसंचरण तंत्र
रुधिर का हदय से होकर 2 बार गुजरना
जैसे – मनुष्य, पक्षी, सर्प, मेंढक
एकल परिसंचरण तंत्र –
रुधिर का हदय से होकर एक बार गुजरना
जैसे मछली का
रुधिर ऑक्सीजनित फेंफड़ों में होता
बायां निलय हदय का सबसे बड़ा कोष्ठ है तथा इसकी दीवार भी सबसे मोटी होती है
भ्रूणीय अवस्था मे दाया आलिंद एव बाया आलिंद के मध्य एक छिद्र पाया जाता है लेकिन बच्चे के जन्म के बाद छिद्र बंद हो जाता है लेकिन कुछ बच्चो में छिद्र खुला रह जाता है ऐसे बच्चो को BLUE BABY तथा इस रोग को ‘साइनोसस’ कहते है
NOTE – जल में नाइट्रेट के (NO3) प्रदूषण के कारण भी BLUE BABY SYNDROME रोग हो जाता है
हदय के वाल्व / कपाट –
बाई कस्पीड – बाए आलिंद व बाए निलय के मध्य होता
ट्राई कसपीड – दाएं आलिंद व दाएं निलय के मध्य होता है
एक हदय चक्र में 0.8 sec का समय लगता है
SA node दाएं आलिंद में पाए जाते है तथा यह हदय की स्पंदन दरों / heart beats को नियंत्रित करता है
SA node को पेसमेकर भी कहते है
SA node को हदय का हदय भी कहते है
LUB व DUB ध्वनि का संबंध हदय के कपाटों के बंद होने से है
सामान्य व्यक्ति का हदय 1 MINT में 72 बार धड़कता है
बच्चो का – 100 बार
शिशु का – 120-140 बार
वृद्ध व्यक्ति का – 62- 65 बार
सर्वाधिक बार हदय धड़कता – श्रु (छछुंदर) 400-600 बार/ MINT
सबसे कम हदय धड़कता – ब्लू व्हेल 25 / MINT
स्थलीय प्राणियों में सबसे कम बार हदय धड़कता – हाथी (27 बार)
सबसे बड़ा हदय – ब्लू व्हेल का
सर्वाधिक PUMPING की क्षमता – जिराफ
हदय की स्पंदन दरों को मापने का यंत्र – ECG (ELECTRO CARDIO GRAPH)
हदय स्पंदन की ध्वनि को स्टेथेस्कोप द्वारा सुना जाता है
सर्वप्रथम हदय प्रत्यारोपण – डॉ क्रिस्टियन बनार्ड (1967) द्वारा किया गया
भारत मे सर्वप्रथम हदय प्रत्यारोपण – डॉ वेणुगोपाल (1974)
शिरा
धमनी
दीवार – पतली
दीवार – मोटी
रक्तदाब – कम
रक्तदाब – अधिक
रुधिर को शरीर से हदय में ले जाती
रुधिर को हदय से शरीर मे लाती है
रंग – नीला
रंग – लाल
इसमे विओक्सीजनित रुधिर बहता है (अशुद्ध)
Note – फुफ्शिय शिरा – ऑक्सीजनित
इसमे ऑक्सीजनित रुधिर बहता है (शुद्ध)
Note – फुफ्शिय धमनी – विओक्सीजनित
शरीर की सबसे बड़ी शिरा – पश्च महाशिरा (inferior venacava)
शरीर की सबसे बड़ी धमनी – पृष्टिय महाधमनी (dorsal aorta)
रक्त दाब / BLOOD PRESSURE
सामान्य व्यक्ति का B.P. – 120/80 mm/hg
रक्त दाब मापने का यंत्र – स्फिग्मोमैनोमीटर
★. खोजकर्ता – Rig Rochi
स्टीफन हेल्स नामक वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम घोड़े का रक्त दाब को मापने का कार्य किया
रक्त दाब को प्रेक्रियल धमनी या कैरोटिड धमनी में मापा जाता है
NOTE – पल्स रेट / नाड़ी दर
पल्स दर मापने का यंत्र – स्फीगमोमिटर
पल्स दर को रेडियल धमनी में मापा जाता है
NOTE
HYPERTENSION – रक्त दाब का अधिक होने
HYPOTENSION – रक्त दाब का कम होना
ट्रेकीकार्डिया – HEART BEAT का सामान्य से अधिक होना
ब्रेकीकार्डिया – HEART BEAT का सामान्य से कम होना
ब्लड बैंक में ब्लड को 4.4 ℃ ताप पर रखते है
ब्लड बैंक में बोतलों में ब्लड को जमने से रोकने के लिए उसमे – सोडियम सिट्रेट, सोडियम डेक्सट्रेट, E. D. T. A. को मिलाया जाता है
मित्रो हमने रक्त परिसंचरण तंत्र को पूर्ण रूप से शुद्ध लिखने का प्रयास किया है फिर भी कुछ सलाह, गलती होने पर आप कमेंट के माध्यम से हमे अवगत करवा सकते हो
यह रक्त परिसंचरण तंत्र लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए उपयोगी है फिर भी आप अपने सिलैब्स के अकॉर्डिंग पढ़ने का प्रयास करना चाहिए
यह टॉपिक मुख्य रूप से rpsc एव अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जो एग्जाम लिए जाते है उनके लिए उपयोगी है
हमने इस वेबसाइट पर काफी सारे टॉपिक की चर्चा की गई अगर आपको इन नोट्स को डाऊनलोड करना है तो आप टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते है टेलीग्राम ग्रुप में यह नोट्स आपको रंगीन रूप से उपलब्ध होंगे धन्यवाद
की चर्चा की गई अगर आपको इन नोट्स को डाऊनलोड करना है तो आप टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते है टेलीग्राम ग्रुप में यह नोट्स आपको रंगीन रूप से उपलब्ध होंगे धन्यवाद