- जर्मनी द्वारा मेमेल पर अधिकार
- वर्साय की संधि के द्वारा मेमेल का क्षेत्र जर्मनी से छीन लिया गया
- इस क्षेत्र को लेकर पोलेण्ड व लिथुआनिया के मध्य विवाद चला था राष्ट्र संघ ने मेमेल का क्षेत्र लिथुआनिया को दे दिया
- 1939 मे हिटलर ने लिथुआनिया पर दबाव डालकर यह क्षेत्र ले लिया
13 फौलादी समझौता - 1939
- यह समझौता हिटलर ने इटली के साथ किया
- जर्मनी का बिस्मार्क इटली को शृगाल (सियार) कहता था
- इस समझौते मे दोनो ने निर्णय किया कि समान हितों के मामले पर एकजुट रहेंगे
14 छोटे देशो के साथ अनाक्रमण समझौता -1939
- हिटलर की आक्रामक नीति के कारण एस्टोनिया, लेटविया व डेनमार्क ने हिटलर से अनाक्रमण समझौता कर लिया
15 रूस के साथ अनाक्रमण समझौता
- अगस्त 1939 में जर्मनी ने रूस के साथ 10 वर्षीय अनाक्रमण समझौता कर लिया
- इस समझौते के बाद जर्मनी ने 1 सितंबर 1939 को पोलेण्ड पर अधिकार कर लिया एव द्वितीय विश्वयुद्ध प्रारम्भ हो गया
प्रमुख कथन
गोबाइल्स - एक जूठी बात को इतना दोहराओ की वो सच लगने लगे
प्रो हार्डी - हिटलर में विलक्षण प्रतिभा थी भले ही वह दैवीय न होकर आसुरी थी
हिटलर - खोय हुए प्रदेश सैनिक शक्ति से मिलेंगे न किसी राष्ट्र संघ के प्रति पवित्र विश्वास से
हिटलर - स्वामी भक्त रहो या गोली खाने के लिए तैयार हो जाओ